दुमका, जून 23 -- गोपीकांदर। पत्नी को चाकू से मारकर हत्या करने वाला आरोपी युवक 30 वर्षीय मिथुन राय को गोपीकांदर की थाना पुलिस ने पकड़ कर रविवार को केंद्रीय कारा दुमका जेल भेज दिया गया है। मिथुन राय को अपना जीजाजी का घर साहेबगंज जिला के बरहेट थाना क्षेत्र से पकड़ लिया गया है। गोपीकांदर की थाना पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी के जीजाजी के घर बरहेट थाना क्षेत्र में जाकर छापामारी के दौरान पकड़ लिया गया है। इसके खिलाफ गोपीकांदर थाना में हत्या का प्राथमिकी दर्ज किया गया था। मिथुन राय ने गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत झरियापानी गांव में अपने ससुराल में पत्नी के साथ रहता था। ये दोनों के बीच में अक्सर झगड़ा होते रहता था। 15 मई 2025 को ग्राम झरियापानी में मिथुन राय ने अपना पत्नी को चाकू से मारकर घायल किया था। घायल पत्नी को गोपीकांदर की थाना पुल...