बुलंदशहर, दिसम्बर 28 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपने ससुर और सालों पर पत्नी को घर से जबरन ले जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पति के विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया गया। पीड़ित ने पत्नी पर घर से हजारों की नगदी और जेवरात ले जाने का भी आरोप लगाया है। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में अनूपशहर रोड स्थित आनंद विहार कालोनी निवासी पीड़ित आबिद अली पुत्र जाफर अली ने तहरीर देकर बताया कि 20 दिसंबर की सुबह अपने घर पर शादी में जाने के लिए गाड़ी साफ कर रहा था। उसी दौरान उसका ससुर उमर एवं दोनों साले वहां पहुंचे। तीनों आरोपियों ने उसके यहां पहुंचते ही गाली-गलौच शुरू कर दी और उसकी पत्नी चांदनी को जबरन अपने साथ ले जाने लगे। जब उसके द्वारा पत्नी को जाने से रोकने का प्रयास किया गया तो उसके...