शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- कांट, संवाददाता। ब्यायफ्रेंड से नजदीकियों के चलते नाराज कांट नगर पंचायत अध्यक्ष मुनारा बेगम के बेटे ने अपनी पत्नी को दो गोलियां मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में पीड़िता की मां ने आरोपी एवं उसके बड़े भाई पूर्व चेयरमैन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न एवं जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के तुरंत बाद आरोपी को घटना स्थल से गिरफ्तार कर लिया गया था। घटना में पुलिस ने आरोपित पति को जेल भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर गोलीकांड में घायल महिला का बरेली के निजी अस्पताल में ऑपरेशन किया गया। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे आईसीयू में रखा गया है। बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्षा मुनारा बेगम के बेटे शकील उर्फ नन्हे ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी निगार उर्फ रीना को 12 बोर के तमंचे से दो गोलियां मारी थीं। एक गोली महिला...