हरदोई, सितम्बर 18 -- मल्लावां। चौकी गंगारामपुर निवासी रईस को पुलिस ने पत्नी को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बुधवार को विवाद के बाद रईस ने पत्नी को गोली मारकर घायल कर दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया पर आरोपी तब तक फरार हो गया था। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने तलाश कर रईस को बुधवार की देर रात में गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 315 बोर का तमंचा, एक जीवित कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...