अमरोहा, दिसम्बर 24 -- पत्नी को गैर संप्रदाय के युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर पति ने जमक हंगामा किया। भीड़ के जमा होने पर महिला मौके से फरार हो गई। आरोप है कि गैर संप्रदाय के युवक ने महिला का धर्म परिवर्तन कराने की धमकी दी है। महिला के पति ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का दूसरे गांव के निवासी गैर संप्रदाय के युवक से अवैध संबंध है। इसकी जानकारी महिला के पति को हुई तो उसने महिला के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी। इस बीच किसी काम से वह गाजियाबाद गया था। मंगलवार को जब वह घर लौट रहा था तो किसी ने उसकी पत्नी के गन्ने के खेत में दिखाई देने की जानकारी दे दी। तिगरी मार्ग पर पक्का पुल के पास जब वह खेत में पहुंचा तो अपनी पत्नी को गैर संप्रदाय के युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड...