मुरादाबाद, अगस्त 26 -- पत्नी को गुजारा भत्ता नहीं देने पर देवरिया पुलिस ने एक इंजीनियर को ठाकुरद्वारा से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जिला देवरिया निवासी इंजीनियर विवेक पटेल का विवाह पांच साल पहले प्रियंका पटेल से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद दोनों ठाकुरद्वारा आकर रहने लगे। विवेक पटेल ठाकुरद्वारा स्थित एक फैक्ट्री में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। कुछ समय पहले पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद बढ़ा तो मामला न्यायालय तक पहुंच गया और पत्नी देवरिया अपने मायके में रहने लगी। देवरिया की अदालत ने विवेक पटेल को पत्नी प्रियंका पटेल को प्रति माह 20 हजार रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया। कुछ समय तक विवेक ने भत्ता जमा किया, लेकिन बाद में न तो गुजारा भत्ता अदालत में जमा किया और न ही मुकदमे की तारीखों पर हाजिर हुआ। इंजीनियर विवेक पटेल पर 9,45,000 का...