फतेहपुर, अक्टूबर 4 -- फतेहपुर,संवाददाता। खागा कोतवाली के ग्राम टेसाही खुर्द निवासी मोनू यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह ने गांव के ही लोगों पर गाली-गलौज व मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शुक्रवार दोपहर वह घर पर मौजूद था, तभी गांव का ओमदत्य उर्फ गोलू पुत्र चन्द्रभूषण यादव उसकी पत्नी को गाली देने लगा। जब उसने विरोध किया तो गोलू, उसकी मां और बहन भी वहां आ गए और लात-घूंसों व डंडे से मारपीट करने लगे। मोनू यादव ने बताया कि मारपीट के दौरान उसके सिर में गंभीर चोट आई और आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...