रांची, मई 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के गोंदा थाने की पुलिस ने पत्नी को ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में पति को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। आरोपी का नाम काशीनाथ नायक है और वह नामकुम का रहने वाला है। मामले में जतड़ाटांग की रहने वाली एक युवती ने आरोपी के विरूद्ध गोंदा थाने में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। युवती ने पुलिस को बताया कि शादी करने के बाद आरोपी पति उसका अश्लील वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग कर रहा था। इसके बाद वह थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को नामकुम से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...