ग्रेटर नोएडा, सितम्बर 9 -- ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली पुलिस ने ऐमनाबाद गांव में रहने वाले कारपेंटर की हत्या के मामले का सोमवार को खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि चचेरे भाई ने पत्नी को वीडियो कॉल कर परेशान करने पर वारदात को अंजाम दिया था।गला दबाकर नाले में फेंका शव डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि अमरोहा के रहने वाले दो चचेरे भाई इकरार सैफी उर्फ मोटा और नसीम ऐमनाबाद गांव में करीब चार साल से किराये के मकान में अलग-अलग कमरे में रहते थे। दोनों अलग-अलग जगह कारपेंटर का कार्य करते थे। डीसीपी के मुताबिक बीते मंगलवार को इकरार सैफी ने नसीम की गला दबाकर हत्या कर शव नाले में फेंक दिया पुलिस ने राहगीरों की सूचना पर शुक्रवार को नाले से नसीम का शव बरामद कर परिजनों को घटना की सूचना दी थी। इसके बाद नसीम के भाई...