उन्नाव, दिसम्बर 11 -- परियर। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अतहा गांव में बुधवार देर रात घरेलू तनाव की आग इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने चरम कदम उठाते हुए अपनी जान दे दी। पत्नी को कमरे में बंद कर उसने आंगन के छज्जे में लगे छल्ले से फंदा लगा लिया। परिवार के लोग जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक सब खत्म हो चुका था। गांव निवासी 35 वर्षीय श्रीकांत पुत्र स्वर्गीय देवी शंकर की शादी दो वर्ष पहले मांखी थानाक्षेत्र के पूरा गांव निवासी स्नेहा से हुई थी। पड़ोसियों के अनुसार, शादी के कुछ ही दिन बाद से दंपति के बीच विवाद बढ़ने लगे थे। आए दिन कहासुनी होती रहती थी। श्रीकांत भाई से अलग होकर अलग मकान में रहता था। बुधवार देर रात पति-पत्नी ने साथ में खाना खाया, लेकिन इसके कुछ समय बाद ही माहौल फिर बिगड़ गया। बताया जाता है कि गुस्से में श्रीकांत ने अपनी पत्नी को घर के एक कमर...