रुडकी, अगस्त 20 -- क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बुधवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह ग्राम बुककनपुर थाना लक्सर के साथ हुआ था। विवाद से कुछ समय बाद उसके पति ने दूसरी शादी कर ली थी। दूसरी शादी का विरोध करने पर पति ने उसे तलाक दे दिया गया था। तलाक के बाद वह अपने मायके में ही रह रही है। आठ मई को उसके तलाकशुदा पति ने फोन कर कहा कि उसके पास उसकी कुछ अश्लील वीडियो है। इसकी एवज में वह उसे दो लाख रुपये चाहिए। रुपये नहीं देने पर उसकी अश्लील वीडियो उसके परिजनों को भेज देगा। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है। थाना निरीक्षक अजय सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...