प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 27 -- वैशपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति को पुलिस ने घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को उसे जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने कबूल किया कि प्रेमिका से अवैध संबंध का बार-बार विरोध कर रही पत्नी से परेशान होकर उसने हत्या की है। मानधाता थानाक्षेत्र के पीपरपुर ढेमा गांव निवासी हरिश्चंद्र वर्मा ने अपनी बेटी सुनीता की शादी लगभग 18 साल पहले श्रवण वर्मा पुत्र छोटेलाल वर्मा निवासी पीपरताली भग्गू का पुरवा थाना मानधाता के साथ की थी। आरोप लगाया कि श्रवण वर्मा आक्रेस्टा चलाता है। उसी में किसी लड़की से अवैध संबंध के चक्कर में वह सुनीता को मारता पीटता था। सुनीता को प्रेमिका से अवैध संबंध में बाधा बनते देख उसे अपने रास्ते से हटाने के लिए गुरुवार रात जगराता से लौटकर चापड़ से गला काटकर हत्य...