रांची, जून 6 -- खूंटी, संवाददाता। अड़की थाना क्षेत्र के उलिहातू में दो जून को उलिहातू निवासी 19 वर्षीय सुंदुकी हेमरोम की हत्या मामले में पुलिस ने हत्यारे पति लोदरो मुंडा को पुलिस शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने हत्या में संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध है। इसी बात को लेकर सोमवार की रात दोनों में झगड़ा हुआ। इसके बाद उसने लाठी से पत्नी के सिर पर वार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर सुंदुकी हेमरोम की मौत हो गयी। पत्नी की मौत हो जाने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। एसडीपीओ ने बताया कि हत्यारे पति की गिरफ्तारी के लिए अड़की थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर व्यापक छापेमारी की गई, जिसके बाद आरोपी पति को गि...