हाथरस, जुलाई 11 -- यूपी के दो जिलों से पिता-बेटी के रिश्ते को कलंकित करने वाली वारदातें सामने आई हैं। हाथरस में गुरुवार रात बात करने के बहाने बुलाकर नाबालिग बेटी के साथ पिता ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। सुबह मां को पता चला तो उसका खून खौल उठा। पहले पति को खूब सुनाया फिर थाने पहुंचकर रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नाबालिग किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा। आरोपी पिता को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला कोतवाली सदर इलाके के जलेसर रोड स्थित एक मोहल्ले का है। वहीं संतकबीरनगर में पिता ने अपनी दो बेटियों के साथ रेप किया है। हाथरस की घटना को लेकर बताया जाता है कि गुरुवार रात घर में बेटी एक कमरे में सो रही थी, उसकी मां अलग सो रही थी। इसी ब...