बांदा, जुलाई 5 -- बांदा। संवाददाता पत्नी के चार माह से सूरत से न लौटने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बिसंडा थानाक्षेत्र के कोरारी गांव निवासी 30 वर्षीय धीरज पटेल ने गुरुवार शाम कमरे के अंदर पंखे के हुक के सहारे मफलर का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। काफी देर बाद पिता कमरे में पहुंचा। बेटे का शव फंदे से लटकता देखा तो चीख पड़े। घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ और जांच-पड़ताल के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता ने बताया कि धीरज इकलौता बेटा था। उसकी पत्नी चार माह से सूरत में हैं। वह गांव नहीं आ रही थी। इसी से वह परेशान था। इसी के चलते बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...