शामली, अगस्त 8 -- फुफेरा साले की शादी में आ रहे पत्नी के साथ गांव खुरगान आ रहे युवक को चाकुओं से गोदकर एवं गोलीमार कर मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवक पर चाकुओं से छाती पर कई वार किए उसकी गर्दन भी चाकू से काट दी। हमलावरों के दुस्साहस की पराकाष्ठा देखे की चाकुओं से हमले के बाद युवक को गोली भी मारी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली भी लगी आई है। एसपी एवं फारेंसिंक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गई। चार टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गई है। गुरुवार हरियाणा के सोनीपत जनपद के गन्नौर थानाक्षेत्र के गांव झाराखेडी निवासी 28 वर्षीय शाहनवाज सुबह करीब साढ़े नौ बजे बाइक पर गांव खुरगान में फुफेरा साले इमलाक की शादी में आ रहा था। गुरुवार ...