बगहा, फरवरी 18 -- बेतिया/नरकटियागंज, हिसं/निप्र । नरकटियागंज में सोमवार सुबह करीब पांच बजे पत्नी संग टहलने निकले बिजली विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव कुमार वर्णवाल (35) की बाइक सवार बदमाशों ने हत्या हत्या कर दी। बदमाशों ने पहले चाकू से गोदा और फिर गोली मार दी। टीपी वर्मा कॉलेज गेट के समीप हुई वारदात के बाद दहशत फैल गई। घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। संजीव मूलत: गौनाहा थाना क्षेत्र के भितिहरवा बैरियाडीह टिकुल टोला निवासी छोटेलाल वर्णवाल के पुत्र थे। बीते कई वर्षों से वे नरकटियागंज के पुरानी बाजार में घर बनाकर रह रहे थे। एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी बनायी गयी है। अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल से एक गोली, एक खोखा व एक पिलेट बरामद ...