कोडरमा, मई 21 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो थाना क्षेत्र के बरियारडीह मुख्य मार्ग स्थित बड़ा अखाड़ा के समीप मंगलवार को सीमेंट लदे ट्रक की चपेट मे आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान बरकट्ठा थाना क्षेत्र के पैसरा निवासी 50 वर्षीय परमेश्वर रजक के रूप मे की गयी है। घटना मंगलवार दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे की है। जानकारी के अनुसार, परमेश्वर रजक दरगाह मुहल्ला स्थित अपने ससुराल से पत्नी खुशबू देवी के साथ बाइक से अपने घर पैसरा लौट रहा था। इसी दौरान बड़ा अखाड़ा के समीप पंहुचते ही सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया। घटना के बाद मरकच्चो पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया गया है। दूसरी ओर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...