कौशाम्बी, अगस्त 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। संदीपनघाट के लोहरा गांव में समाज को झकझोर देने वाली घटना हुई है। बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां को बेरहमी से पीटा और घर से जबरन निकाल दिया। बेघर हुई वृद्धा को वृद्धाश्रम टेवा में संरक्षित किया गया है। इस मामले में गांव के चौकीदार ने आरोपी बेटे व उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। लोहरा निवासी गुलाब की पत्नी कुषमा देवी अपनी सास डेबरी देवी को आए दिन परेशान करती रहती थी। डेबरी देवी लगातार इसकी जानकारी अपने बेटे गुलाब को देती रहती थी, लेकिन वह हमेशा उसकी बात को अनसुना कर देता था। दो दिन पहले पत्नी के उकसाने पर गुलाब ने भी मां डेबरी देवी को जमकर पीटा। कुषमा ने भी सास को कई डंडा मारा। साथ ही दोनों ने वृद्धा को धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। बेघर हुई वृद्धा को गांव के लोग वृद्धा आश्रम लेकर पह...