श्रीनगर, नवम्बर 19 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस शाखा (CIK) ने मंगलवार को आतंकवादी भर्ती और ऑनलाइन कट्टरपंथ फैलाने के आरोपों में दक्षिण कश्मीर के एक डॉक्टर और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है। डॉक्टर दंपति के घरों सहित कई स्थानों पर व्यापक तलाशी अभियान के बाद ये कार्रवाई की गई है। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, एनआईए अदालत के एक तलाशी वारंट पर कार्रवाई करते हुए सीआईके टीमों ने श्रीनगर, कुलगाम और अनंतनाग में चार स्थानों पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान बुगाम कुलगाम निवासी और वर्तमान में शीरन बाग, श्रीनगर में रह रही शहजादा अख्तर और उसके पति डॉ. उमर फारूक भट को हिरासत में लिया गया। डॉ. भट वर्तमान में एसएमएचएस अस्पताल, श्रीनगर के सुपर स्पेशियलिटी विंग में तैनात है।सोशल मीडिया के माध्यम से आतंकी एजेंडा फैलाने का आरोप पुलिस ने कहा कि यह ...