जौनपुर, जून 19 -- जफराबाद। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के ककरहिया नेवादा गांव निवासी एक महिला को पैसा नही देने पर उसके बेटे और बहू ने मारपीटकर घर से बाहर निकाल दिया। वृद्ध महिला ने अपने बेटे और बहू के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है। गांव निवासी रेहाना पत्नी मुन्नू ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बेटा बल्लू और बहू चांदनी उससे एक दिन पहले पैसे की मांग कर रहे थे। रेहाना ने पैसा देने से मना कर दिया। जब उसने पैसा नहीं दिया तब उन दोनों ने उसे मार पीट तथा घर से निकाल दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि रेहाना की तहरीर पर उसके पुत्र बल्लू और बहू चांदनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...