गढ़वा, जनवरी 28 -- मेराल, प्रतिनिधि। थानांतर्गत ओखरगाड़ा निवासी अजय प्रसाद गुप्ता के घर से सोमवार को पुलिस एक लोडेड देसी कट्टा के साथ पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है। उक्त संबंध में थाना प्रभारी विष्णुकांत ने बताया कि अजय प्रसाद अपनी पत्नी कौशल्या देवी के साथ रविवार को मारपीट कर रहा था। कौशल्या ने बताया कि उसके पति का एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसका विरोध करने पर उसके पति ने उसके कनपट्टी पर पिस्टल सटा दिया। उससे वह काफी डर गई। सोमवार को भी अजय अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। उसकी सूचना कौशल्या के मायके वालों ने थाना को दी। मारपीट की सूचना पर थाना प्रभारी बिष्णु कांत, एएसआई जैनेंद्र पासवान पुलिस बल के साथ ओखरगाड़ा पहुंचे। पुलिस के आने की भनक लगते ही अजय घर से फरार हो गया। जब पुलिस उसकी पत्नी के बयान पर अजय के घर की तलाशी किय...