नोएडा, फरवरी 3 -- ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाने में स्थित फैमिली डिस्प्यूट रिसॉल्यूशन सेंटर में काउंसलिंग के लिए आए पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि पति ने उसके साथ मारपीट की थी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नॉलेज पार्क थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर ईटा वन में रहने वाले पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा है। शनिवार को पति-पत्नी नॉलेज पार्क स्थित फैमिली डिस्प्यूट रिसॉल्यूशन सेंटर में काउंसलिंग के लिए पहुंचे थे। महिला का आरोप है कि इस दौरान उनके पति द्वारा बहसबाजी की गई थी। विरोध करने पर मारपीट की और सीधे हाथ की अंगुली पकड़कर मोड़ दी थी। इससे महिला के हाथ की अंगुली टूट गई। इसके बाद आरोपी पति वहां से चला गया...