मुजफ्फर नगर, जून 28 -- पत्नी को प्रेमी से फोन पर बात करते देख तथा उसकी हरकतों से तंग आकर युवक ने जहर खाकर जान दे दी। परिजनों ने बहू पर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत की है। भोपा थाना क्षेत्र के शुकतीर्थ निवासी व्यक्ति श्याम सिंह ने थाने पर दी तहरीर में बेटे की आत्महत्या के पीछे उसकी पत्नी और एक अन्य युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक की शादी लगभग 12 वर्ष पूर्व जाति से बाहर अनुसूचित जाति की युवती से प्रेम संबंधों में हुई थी। उनके दो बेटे हैं। श्याम सिंह का आरोप है कि पुत्रवधू के दिल्ली निवासी एक युवक के साथ अवैध संबंध हैं। मृतक पुत्र ने कई बार पत्नी को फोन पर बात करते और वीडियो कॉल करते समय रंगेहाथ पकड़ लिया था। समझाने पर पत्नी ने प्रेमी से रिश्ता तोड़ने से इनकार किया, बल्कि उल्टा झूठे अनुसूचित जाति एक्ट के मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लग...