बांदा, अगस्त 2 -- बांदा। संवाददाता हरियाणा से लौटा युवक पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा। ससुर ने रक्षाबंधन के बाद भेजने की बात कही तो वह ससुराल से घर जाने की बात कहकर निकल गया। इसके बाद छोटे भाई से फोन पर बात की। फांसी लगाकर जान देने की बात कही। युवक ने ससुराल के खेत स्थित बबूल के पेड़ से फांसी लगा खुदकुशी कर ली। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मझींवा गांव निवासी 32 वर्षीय मनोज वर्मा पांच दिन पहले अपनी ससुराल चिल्ला थानाक्षेत्र के पदारथपुर गांव स्थित ससुराल पत्नी शोभा को लिवाने आया था। वह पांच दिन से यहां था। बुधवार को उसने ससुर चंदा वर्मा से पत्नी को साथ भेजने की बात कही। ससुर ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार होने के बाद ले जाना। इसपर वह गुरुवार को ससुराल से घर जाने की बात कहकर निकला। छोटे भाई सोनू को फोन किया। बताया कि वह फांसी लगाकर खुदकुशी करने जा...