भागलपुर, अप्रैल 24 -- पत्नी के घर वापस नहीं आने और किसी अन्य शख्स के साथ उसकी नजदीकी से परेशान युवक ने बुधवार को कचहरी चौक के पास आत्महत्या की कोशिश की। अलीगंज के रहने वाले युवक ने पहले नदी से छलांग लगाने की कोशिश की। वहां से पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे ऐसा करने से रोका। वहां से हटाए जाने के बाद वह कचहरी चौक पहुंचा और खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश करने लगा। ऐसा करते हुए देख वहां मौजूद पुलिस और लोगों ने उसे रोक दिया। उसे पकड़कर कचहरी चौक पर बिठाया गया। उसके बाद जोगसर पुलिस के हवाले कर दिया गया। जोगसर थानेदार इंस्पेक्टर केएन सिंह ने बताया कि परिजनों के आने पर पीआर बांड भरवाकर युवक को जाने दिया गया। इसी युवक ने सोमवार को भी हंगामा किया था। जेल गया तो इधर मुंह बोले एक रिश्तेदार से पत्नी की नजदीकी बढ़ गई युवक ने पूछताछ में पुलिस क...