बिहारशरीफ, अक्टूबर 27 -- पत्नी के साथ जदयू प्रत्याशी रुहेल रंजन ने किया जनसंपर्क रोजगार से जुड़ रहीं महिलाएं, हो रहीं सशक्त सीएम नीतीश को जीताएं और विकास को दें रफ्तार धुरगांव, अतरामचक समेत कई गांवों का जदयू प्रत्याशी रुहेल ने किया दौरा फोटो : जेडीयू वोट : एकंगरसराय प्रखंड के धुरगांव में जनसंपर्क अभियान में पत्नी अर्पणा रंजन राठी के साथ चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से बातचीत करते एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी रुहेल रंजन व अन्य। एकंगरसराय, निज संवाददाता। इसलामपुर विधानसभा के एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी रुहेल रंजन ने रविवार को एकंगरसराय प्रखंड के धुरगांव, अतरामचक, करजगंज, मदनपुर, भडरापोखर, मुसहरी, चमुसहरी, इजारापर, कुंडवा पोखर समेत दर्जनों गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया। उन्होंने अपनी पत्नी अर्पणा रंजन राठी के साथ चुनाव प्रचार कर किया। इसमें...