चतरा, फरवरी 25 -- चतरा प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के सीमा गांव निवासी अनिता देवी ने जिले के एसपी को आवेदन तीन लोगों पर घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ करने और पति के विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाई है। एसपी को दिये पत्र में कहा गया है कि 21 फरवरी की 8 बजे रात उसके पति शौच के लिये घर से बाहर गये थे। इसी दौरान सीमा गांव के हीरा साव, किशुनपुर देवी मंडप के संजय साव और पनसलवा निवासी उमेश साव तीनों घर में घुस गये और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। इस दौरान उसके कपड़े को फाड़ दिया गया। इसी दौरान उसके पति घर में आ गये और इसका विरोध करने लगे, जिसपर उपरोक्त तीनों लोगों ने उसके पति विशुन साव को बेरहमी से मारपीट कर बायां हाथ तोड़ दिया और दाहिना पैर में भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा आंख व सिर में गंभीर चोट आई। अनिता देवी ने कहा हैकि जब च...