मुरादाबाद, मई 9 -- क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले ग्रामीण में मुकदमा दर्ज कराया कि वह और उनकी पत्नी पशुओं के घेर में चारपाई पर सो रहे थे। दो मई को रात 12 बजे गांव का ही शिव शंकर पुत्र गेंदनलाल शराब पीकर उसकी पत्नी की चारपाई पर आकर बैठ गया। इस दौरान छेड़छाड़ करने लगा, पत्नी के शोर मचाने पर वह मौके से भाग गया। यह भी कहा कि आरोपी पहले भी कई बार पत्नी को जान से मारने की धमकी दे चुका है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...