बक्सर, फरवरी 16 -- बक्सर, निसं। यूपी के आजमगढ़ जिले के ग्राम दिघवनिया मझौवा निवासी विजय सहनी ने नगर थाना में आवेदन देकर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ पत्नी से छेड़खानी और विरोध करने पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित ने दिए गए आवेदन में कहा है कि वह नगर के आईटीआई कॉलेज सैनिक कॉलोनी स्थित घर से पत्नी के साथ प्रयाग राज जाने के लिए शनिवार की शाम साढ़े छह बजे रेलवे स्टेशन पहुंचा। इसी बीच सफेद रंग की अपाची बाइक से तीन अज्ञात लोग आए और गलत नीयत से पत्नी को पीछे पकड़ लिया। विरोध करने पर सभी गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। जिससे मेरे सीने और सिर में चोट आई है। पत्नी को भी चोट लगी है। तीनों शराब के नशे में थे। आरोपियों को देखने के बाद पहचान लूंगा। मेरे द्वारा सूचना देने के बाद पुलिस ने एक को पकड़ लिया है। जबकि, दो भाग गए।

हिंदी हिन्...