मोतिहारी, सितम्बर 28 -- सुगौली, निज संवाददाता । थाना के बेलवतिया गांव में शनिवार की शाम बरामद शव मामले का खुलासा हो गया है। मृतक का अपने सगे चचेरे भाई की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग में हत्या होने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सुरेश सहनी के पुत्र टुनटुन कुमार का अपने बड़े चाचा मोहन सहनी के पुत्र देवानंद सहनी की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी शक के आधार पर देवानंद ने अपने चचेरे भाई टुनटुन की हत्या कर दी। उसने हत्या की नीयत से उसे खानपान के बहाने एक गन्ने के खेत में ले गया। जहां उसने खिलाने के बाद लोहे के रड से उसके सिर पर प्रहार कर उसकी निर्मम हत्या कर वहीं गन्ने के खेत में उसके शव को छुपा दिया। तीन दिन से लापता मृतक टुनटुन की खोज उसके परिजन कर रहे थे। उन्हें भी उसकी हत्या कर दिए जाने की आशंका थी। जिसपर श...