शामली, सितम्बर 19 -- यूपी के शामली में भाभी से अवैध संबंधों में देवर की हत्या कर दी गई है। शुक्रवार सुबह गढ़ीपुख्ता थानाक्षेत्र के गांव गढ़ी अब्दुला खां में एक खेत में युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। पता चला कि हत्या उसी के चचेरे भाई जुलफान ने की है। जुलफान ने अपना जुल्म कबूल कर लिया है और पत्नी से अवैध संबंधों के कारण हत्या की बात स्वीकारी है। कय्यूम के पिता ने जुलफान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हत्यारोपी ने पुलिस को बताया कि चचेरे भाई को कई बार पत्नी के साथ देखा था। समझाने के बाद भी मान नहीं रहा था। इसके बाद हत्या की साजिश रची। बीयर पिलाने के बाद चाकू से गोंद डाला। शुक्रवार सुबह गांव गढ़ीअब्दुला खां में ग्रामीणों ने बालाजी धाम के निकट खेत में युवक का शव पड़ा देखा। मृतक की शिनाख्त कय्यूम पुत्र नसीम निवासी गांव हथछोया थाना झिंझाना के...