कन्नौज, मार्च 20 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौ शैय्या अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक युवक ने इलाज के दौरान वार्ड में हंगामा करना शुरू कर दिया। स्वास्थ्यकर्मियों के विरोध करने पर उसने अभद्रता करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया, लेकिन युवक धमकी देते हुए मौके से रफूचक्कर हो गया। शहर के मोहल्ला नईबस्ती के एक युवक की जहरीला पदार्थ खाने से अचानक हालत बिगड़ गई। इस पर उसकी पत्नी इलाज कराने के लिए पति को सौ शैय्या अस्पताल ले गए। युवक को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उसकी नाक में नली डालकर जहरीले पदार्थ को बाहर निकाला जा रहा था, लेकिन तभी युवक बेड से उठा और स्वयं ही नली बाहर निकालते हुए स्वास्थ्यकर्मियों से अभद्रता करने लगा। जब कर्मचारियों ने इसका विरोध किया, तो उन लोगों से हाथापाई कर...