बागपत, मई 27 -- टीकरी कस्बे में पत्नी को मायके मिलाने के लिए लेकर आए शामली निवासी युवक की ससुरालियों ने पिटाई कर दी। पिटाई का शिकार बने युवक ने दोघट थाने पर तहरीर दी है। शामली निवासी युवक नदीम ने दोघट थाने पर तहरीर देकर बताया कि वह रविवार शाम अपनी ससुराल टीकरी कस्बे में पत्नी को लेकर आया था। किसी बात पर ससुरालियों से कहासुनी होने पर उसकी पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिल कर नदीम की पिटाई कर दी। नदीम किसी तरह उनके बीच से निकलकर भागा तथा इसकी सूचना शामली पहुंचकर डायल 112 पुलिस को दी। वहां पुलिस ने बताया की मामला दोघट थाने का है। इसके बाद दोघट थाने पर अपनी पत्नी व दो सालों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने युवक को सीएचसी टीकरी पर उपचार कराया। वहीं इस संबंध में इंस्पेक्टर दोघट बच्चू सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी करा कर कार्रवाई कराई जाएगी।

हि...