मऊ, नवम्बर 18 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सूरजपुर के रोशनपुर गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने पति, जेठानी और देवर पर लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाया है। अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के सूरजपुर के रोशनपुर निवासी शीला मौर्या पत्नी राधेश्याम मौर्य ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते 28 जुलाई को उसके पति राधेश्याम मौर्य ने उसके साथ न सिर्फ मारपीट किया। बल्कि उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। जिससे वह बेहोश हो गई। आरोप के मुताबिक उसकी जेठानी पूजा मौर्या और देवर संतोष मौर्या ने भी मारपीट कर उसके कान के टप्स छीन लिए और दहेज की मांग पूरी न होने पर नदी में फेंक देने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को ध्यान में...