काशीपुर, सितम्बर 11 -- काशीपुर, संवाददाता। पत्नी की मौत का गम काशीपुर के एक युवक से सहन नहीं हुआ और तीन बच्चों को छोड़कर उसने फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। मामला आईटीआई थाना क्षेत्र के मंगल बाजार, कुंडेश्वरा का है। यहां रहने वाले नेम सिंह (पुत्र नौगतराम) का शव गुरुवार सुबह उसके बंद घर से बरामद हुआ। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने ससुरालियों पर पत्नी और अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। करीब आठ साल पहले नेम सिंह (32) की शादी उत्तर प्रदेश निवासी प्रीति से हुई थी। बीते 24 अगस्त को प्रीति की मायके में जहरीला पदार्थ सेवन करने से मौत हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद से ही नेम सिंह मानसिक तनाव में था और अपना घर बंद कर गांव में ही रहने वाली दो बहनों में से एक के घर तीन बच्चों संग रह रहा था। बुधवार देर रात वह अपने बंद पड़े घर...