नई दिल्ली, फरवरी 17 -- केरल के बैंक में लूटपाट का मामला सुर्खियों में है। पुलिस ने बताया कि वारदात को ढाई मिनट में अंजाम देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी घटना के तीन दिन बाद रविवार को हुई। आरोपी की पहचान 42 वर्षीय रिजो एंटनी के तौर पर हुई। वह बीते शुक्रवार को त्रिशूर जिले के पोट्टा स्थित फेडरल बैंक की ब्रांच में घुसा था। उसने चाकू की नोंक पर बैंक के कर्मचारियों को शौचालय में बंद कर दिया और 15 लाख रुपये कैश लूटकर स्कूटर से फरार हो गया। त्रिशूर रेंज के डीआईजी हरि शंकर ने बताया, 'सीसीटीवी फुटेज की जांच से पुलिस को एंटनी तक पहुंचने में मदद मिली और गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई सारी बातें निकलकर सामने आईं।' यह भी पढ़ें- बैंक की तरह शाखाएं खोलीं फिर किया बड़ा फ्रॉड, करोड़ों रुपए लेकर जालसाज हुआ फरार यह भी पढ़ें- न्यू ...