बरेली, अगस्त 10 -- मीरगंज। मना करने के बाद भी पत्नी रक्षाबंधन पर मायके चली गई, इससे नाराज युवक पीलाखार नदी में कूद गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नदी में युवक की तलाश कराई, लेकिन उसका पता नहीं चला। सिंधौली की गौंटिया निवासी खेमकरन कश्यप के 30 वर्षीय बेटे दुर्गाप्रसाद की पत्नी शनिवार को रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने के लिए मायके जा रही थी। दुर्गाप्रसाद ने पत्नी को मायके जाने से मना किया। पत्नी नहीं मानी और मायके चली गईं। इस पर दुर्गाप्रसाद दोपहर करीब तीन बजे पीलाखार पुल से नदी में कूद गया। लोगों ने उसे नदी में कूदते देखा तो सूचना परिजन को दी। परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर मीरगंज इंस्पेक्टर प्रयागराज सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रधान मुकेश कुमार कश्यप ने गांव से गोताखार बुलाकर युवक की तलाश कराई, लेकिन उसक...