फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 4 -- कायमगंज, संवाददाता प्रेमनगर गांव में पत्नी के मायके से न लौटने से आहत एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को नगर से सटे गांव प्रेमनगर निवासी 25 वर्षीय दिलीप को गंभीर हालत मे परिजन सीएचसी लाये थे। जहाँ दिलीप की माँ सरोजनी देवी ने बताया था कि उसके पुत्र की शादी 5 वर्ष पहले शाहजहांपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला के साथ हुई थी। उससे एक पुत्री दिवांशी हुई है जो उसके साथ प्रेमनगर मे रहती है। उसने बताया कि दीपावली से पहले उसकी पत्नी उसे छोड़ कर अपने मायके चली गई और अब वह वहाँ से आ नहीं रही थी। उसका पुत्र गया भी था लेकिन वापस नहीं आई। उसने फोन भी किया। इसी के चलते उसके पुत्र दिलीप ने...