शाहजहांपुर, जून 13 -- ददरौल। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के दिलावर भटकर गांव में एक युवक ने पत्नी के वापस न लौटने से आहत होकर आत्महत्या कर ली। वह कई बार पत्नी को लाने ससुराल गया, लेकिन हर बार मायके पक्ष ने पत्नी को भेजने से इनकार कर दिया। इससे युवक मानसिक तनाव में था। गुरुवार सुबह उसका शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला। गांव निवासी 24 वर्षीय करन पुत्र बलवीर सिंह की शादी करीब दो वर्ष पूर्व हरदोई के कस्बा रूपापुर निवासी आरजू से हुई थी। दोनों का एक साल का बेटा भी है। कुछ माह से आरजू बेटे के साथ मायके में रह रही थी। करन कई बार उसे लेने गया, लेकिन मायके पक्ष उसे भेजने को तैयार नहीं था। ग्रामीणों के अनुसार, बुधवार को आरजू ने करन को फोन कर कहा कि अगर वह 1500 रुपये ऑनलाइन भेजेगा तो वह लौट आएगी। करन ने घर में रखे गेहूं बेचकर पैसे पत्नी के खाते में ...