कानपुर, नवम्बर 6 -- कानपुर। महाराजपुर में पत्नी के मायके से नहीं लौटने पर युवक ने फंदे से लटक कर जान दे दी। युवक का दो दिन पहले पत्नी से विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी बच्चों के साथ मायके चली गई थी। महाराजपुर के मोतीपुर निवासी 40 वर्षीय बाबू सिंह उर्फ बब्बू मजदूर थे। परिवार में पत्नी सीमा, बेटी शिवानी और बेटे करन व अर्जुन हैं। छोटे भाई अतर सिंह ने बताया कि भाई बब्बू शराब के लती थे। जिस बात को लेकर भाई का अक्सर भाभी से झगड़ा होता था। दो दिन पहले वह शराब पीकर घर पहुंचे तो भाभी से विवाद हो गया। इसके बाद भाभी बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई, जिसके बाद से वह भाभी को घर लौटने के लिए मना रहे थे। बुधवार रात को वह खाना खाने के बाद सोने चले गए। गुरुवार सुबह जब परिजन सोकर उठे तो उनका शव फंदे से लटकता हुआ मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...