बाराबंकी, जनवरी 27 -- मसौली। थाना क्षेत्र के पहलीपार मजरे सुरसंडा गांव में आम की बाग में पेड़ पर एक युवक का शव रस्सी के फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों ने शव देखा तो हतप्रभ रह गए। कुछ ही देर में वहां भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों ने बताया कि पत्नी के मायके से नहीं आने से क्षुब्ध था युवक। मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम पहलीपार मजरे सुरसण्डा निवासी महेन्द्र सिंह (27) पुत्र राजाराम की शादी चार वर्ष पूर्व सफदरजंग के ग्राम रसौली निवासी स्व. मनीराम की पुत्री सुशीला के साथ हुई थी। ग्रामीण के मुताबिक कुछ दिनों से महेन्द्र को शराब पीने को लेकर पति-पत्नी के बीच आपस में विवाद चल रहा था। जिससे नाराज होकर सुशीला करीब दो माह पहले अपने मायके चली गई थी। बताया कि सोमवार को महेंद्र शादी के मझिय व अन्य परिजनों के साथ अपनी ससुराल रसौली गा...