गोरखपुर, अगस्त 10 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के भरवल गांव निवासी एक ऑटो चालक ने शनिवार दोपहर करीब एक बजे अकटहवा पुल से रोहिन नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर पीपीगंज पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। नदी में उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था। वार्ड नंबर 15 मुंशी प्रेमचंद नगर भरवल गांव निवासी संजय प्रजापति (35) ने रक्षाबंधन पर आ रही बहनों के घर आने के बाद ही पत्नी को मायके जाने के लिए कहा। लेकिन पत्नी उसकी बात नजरअंदाज कर सुबह ही मायके चली गई। इससे नाराज संजय अपना ऑटो सेनुरी चैराहे पर खड़ा कर अकटहवा पुल पर जाकर रोहिन नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पीपीगंज व पनियरा पुलिस ने मोबाइल और चप्पल कब्जे में लेकर खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद एसडीआरएफ की टी...