हरदोई, नवम्बर 29 -- मल्लावां। एक महीने पहले पत्नी के मायके चले जाने से नाराज पति ने शनिवार को नशे में हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़कर हंगामा किया। करीब चार घंटे तक चला यह हाई-वोल्टेज ड्रामा पुलिस के समझाने और पत्नी के लौटने का आश्वासन मिलने के बाद खत्म हुआ। सथरा बांसा निवासी अनुज की पत्नी एक माह पहले नाराज़ होकर मायके चली गई थी। शनिवार को अनुज अचानक बिजली के हाई टेंशन टॉवर पर चढ़ गया। चिल्लाते हुए पत्नी को वापस बुलाने की जिद पर अड़ गया। सूचना पर पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंची। युवक को समझाने की कोशिश की पर वह नीचे उतरने को तैयार नहीं था। लगभग चार घंटे तक मनाने का सिलसिला चलता रहा। फोन पर बातचीत के दौरान उसकी पत्नी ने जल्द आने का आश्वासन दिया। यह बात उसे बताई गई। इसके बाद वह टॉवर से नीचे उतर आया। कोतवाल शिवाकांत पांडेय ने बताया कि युवक शराब के...