कन्नौज, अप्रैल 15 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के सरायदायमगंज गांव में सोमवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता मिला। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पत्नी दो दिन पहले पति से झगड़ा कर अपने मायके चली गई थी। इसी से क्षुब्ध होकर पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने पर जब उसकी पत्नी घर पहुंची, तो उसके पुत्र ने उसे धक्का देकर वहां से भगा दिया। क्षेत्र के ग्राम सरायदायमगंज निवासी देवपाल उर्फ चंदन शाक्य (38) पुत्र जीतपाल शाक्य का शव घर के बाहर खड़े शहतूत के पेड़ में रस्सी से लटक रहा था। जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। मृतक फर्रुखाबाद चौराहे पर सब्जी की दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। ग्रामीणों की माने तो मृतक शर...