कन्नौज, अगस्त 17 -- मिरगावां। शुक्रवार की रात्रि गढ़िया कछपुरा में पत्नी के झगड़कर मायके जाने से आहत युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव गांव के बाहर ट्यूबबेल के पास नीम के पेड़ लटकता मिला। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाअर्म के लिए भेज दिया है। कोतवाली गुरसहायगंज की चौकी मझपुरवा के गांव गढ़िया कछपुरा निवासी राजीव (32) का किसी बात को लेकर पत्नी शामिली से विगत कुछ दिनों से मनमुटाव चल रहा था। मृतक के बड़े भाई ने बताया कि मनमुटाव के चलते शामिली गढ़िया में ही ब्याही मोहल्ले की चचेरी बुआ महेंद्र पाल बाथम के घर तीन-चार दिनों से रह रही थी। शुक्रवार को राजीव उसे लिवाने गया तो पत्नी से उसकी चचेरी बुआ के घर पर ही विवाद हो गया। विवाद के बाद शामली बिना बताए बुआ के घर से बच्चों को साथ लेकर अपन...