सोनभद्र, सितम्बर 8 -- डाला। चोपन थाना क्षेत्र स्थित नौवटोलिया में पत्नी के मायके चले जाने पर नाराज युवक ने अपने ही घर में साड़ी के फंदे के सहारे लटक गया। परिजनों ने तत्परता से लटकते हुए युवक जान बचाई गई। चोपन थाना क्षेत्र के नौवटलिया (कोटा) निवासी 25 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र राम प्रसाद की पत्नी रूकमनी देवी अपने एक बच्चे को लेकर मायके चली गई है। पत्नी के मायके चले जाने की वजह से युवक अपने घर में पत्नी को वापस लाने के लिए जिद्द करने लगा। घरवालों द्वारा न लाए जाने से युवक नाराज होकर सोमवार की दोपहर घर के बडेर में ही साड़ी के फंदे सहारे फांसी लगाकर लटक गया। परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए लटकते हुए युवक को उतारकर इलाज के लिए राबर्टसगंज के निजी अस्पताल में ले गए। घरवालों ने युवक के लटकने की सूचना चोपन पुलिस को नही दी है। इस सन्दर्भ में चोपन थाना प...