गोरखपुर, मई 17 -- कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में पति-पत्नी के विवाद को लेकर मायके पक्ष के लोगों ने फोन कर बुलाकर मार-पीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के ताल बंजरहा गांव के टोला भरगाई निवासी मंजू देवी ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले मेरे बेटे हाकिम की शादी महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के टीकुर मौर्या टोला निवासी राजदेव की पुत्री सविता से हुई थी। परिवारिक विवाद के कारण मेरी बहू इस समय मायके में है। गुरुवार को दोपहर 12 बजे मूसाबार गांव के बलिराम ने मेरे बेटे को फोन कर बुलाया। मेरा बेटा हाकिम व मेरा भाई अखिलेश के साथ गये तो संतनगर चौराहे पर बहू के मामले को लेकर मूसाबार गांव के बलिराम, हरीराम व भरगाई निवासी ...