बांदा, मई 14 -- बांदा। संवाददाता पत्नी के मायका जाने से नाराज युवक ने कीटनाशक पी लिया। हालत बिगड़ने पर इसकी जानकारी घरवालों को हुई तो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बदौसा थानाक्षेत्र के गांव दुबरिया क्योटरा निवासी 27 वर्षीय गनेश निषाद सूरत की कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था। हफ्तेभर पहले घर आया था। गनेश की पत्नी बिट्टी मायका जाने की जिद कर रही थी। उसने मना करते हुए दूसरे दिन साथ चलने की बात कही पर पत्नी नहीं मानी और अकेली मायका चली गई। इससे नाराज गनेश ने सोमवार सुबह करीब 10 कीटनाशक पी लिया। भतीजा सुंदर खाने के लिए बुलाने कमरे में आया तो इसकी हुई। घरवाले आननफानन उसे अतर्रा सीएचसी ले गए, जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। रात करीब नौ बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के मामा राजकुमार क...