बरेली, नवम्बर 18 -- मीरगंज, संवाददाता। 15 दिन की पुत्री को छोड़कर महिला भाग गई। बदनामी पर पति मकान बेचकर दूसरी जगह रहने लगा। दो साल बाद पत्नी जेल भेजने की धमकी देकर पति के घर फिर रहने लगी। इसके दो माह बाद वह दोबारा वहां से भाग गई। उसके बाद से अज्ञात व्यक्ति उसके पति के मोबाइल पर धमकियां दे रहा है। मुरादाबाद के बिलारी के रहने वाले व्यक्ति की शादी 2020 में नेपाल की युवती से हुई थी। शादी के बाद उनकी एक पुत्री हुई। पत्नी 15 दिन की बच्ची को अगस्त 2021 में पति के पास छोड़कर किसी के साथ चली गई। बदनामी होने पर उस व्यक्ति ने बिलारी का मकान बेच कर मीरगंज के गांव नगरिया सादात में मकान ले लिया। आरोप है कि दो वर्ष पहले अचानक पत्नी उसके मीरगंज के घर पर आ गई। पति ने उसको घर में रखने से मना कर दिया। महिला पति को जेल भिजवाने की धमकी देकर उसके साथ दोबारा र...